Computer Hardware क्या हैं-What is computer hardware in Hindi:-

Computer Hardware Computer के physical part का collection होता हैं किसी भी Computer system के सभी part जिन्हे हम देख और छू सकते हैं Computer Hardware कहलाते हैं।

इसमें computer case, Printer,Keyword,Moniter तथा Hard-disk,Mother Bord,और video card आदि शामिल होते हैं।

Hardware का use करने के लिए हमे Software की आवश्कता पड़ती हैं बिना Software के हम Hardware का use नहीं कर सकते हैं या हम कह सकते हैं की बिना Software के Hardware हमारे किसी काम का नहीं हैं।

Types of Computer Hardware in Hindi-कम्प्यूटर हार्डवेयर के प्रकार:-

Computer Hardware को दो भागो में बाटा गया हैं –

1. Input Device

2. Output Device

1. Input Device:-

वह डिवाइस जिनका use करके हम computer को data भेजते हैं या हम कह सकते हैं कि वह सभी डिवाइस जिनका use करके user computer में data को enter या input करवाता हैं वे सभी डिवाइस Input Device कहलाती हैं

Input Device द्वारा दिए गए निर्देशों को कंप्यूटर या cpu Binnary (0,1)के रूप में ग्रहण करता हैं तथा उस पर Processing के बाद Result को Output Device के माध्यम से show करता हैं।

Example:-

1. Keyboard 2. Mouse 3. Touch Screen 4. scanner 5. Mic etc

2. Output Device:-

वह सभी Device जिनका use करके Computer हमे input किये गए data पर Processing के बाद Result show करता हैं वह सभी device Output Device कहलाते हैं।

वह सभी Computer device जिनका use Result show करवाने में किया जाता हैं output device कहलाती हैं।

Output Device दो types के Result देती हैं

1. Soft Copy

2. Hard Copy

1. Soft Copy :-

Output Device के द्वारा show किये जाने वाले Result जिन्हे हम सिर्फ देख और सुन सकते हैं but छू नहीं सकते हैं वह सभी result soft copy कहलाती हैं।

Computer में राखी गयी files,Ebook,PDF file etc

2. Hard Copy:-

Output Device द्वारा दिए जाने वाले ऐसे Result या output जिन्हे हम देखने के साथ ही साथ छू भी सकते हैं उन सही Result को हम Hard Copy कहते हैं।

Ex. Printer द्वारा दिए जाना वाले प्रिंटआउट,Photos,etc

Leave a Reply