Printer क्या हैं-Printer In Hindi
Printer एक ऐसी Output device होती हैं जो Computer द्वारा दिए जाने वाले Output या Result को Hard-copy के रूप में Different types के Paper पर Print करने का कार्य करती हैं।
Printer का use हमारे Computer में रखी Soft copy को Hard copy के रूप में convert करने में किया जाता हैं जिससे उसका use Offline या हम कह सकते हैं कि बिना Computer के भी कही भी, कभी भी कर सके।
Ex. माना हमारे computer में कोई Rusum या Time Table आदि कुछ रखा हैं तो वह उसकी soft copy हुई, जिसका use हम तभी कर सकते हैं जब हमारा Computer ON हो, जब हमारा Computer OFF हो उस Condition में हम उसमे रखी Soft Copy को access नहीं कर सकते हैं।
इस condition में computer में रखी soft copy का use करने के लिए हमे बार बार computer को ON करना पड़ता हैं इसी समस्या से बचने के लिए Printer का use किया जाता हैं।
Printer का use करके हम computer में रखी soft copy को किसी paper का use करके या paper पर print करके उसे Hard copy में convert कर देते हैं जिससे उसका use computer के OFF रहने पर भी या बिना computer के कही भी ,कभी भी किया जा सके।
Printer की Quality को Dot Per Inch से मापा जाता हैं तथा इसकी speed को Character per second, Line per Minute,या Pages per minute से count (मापा) जाता हैं।
Types of Printer in Hindi
1. Impact Printer
2. Non Impact Printer