Asymmetric key क्या हैं:-
Cryptography में Asymmetric Key किसी Massage को Encrypt तथा Decrypt करने की ऐसी Technique हैं जिसमे दो Keys, Public Key तथा Private Key का use किया जाता हैं तथा इन्ही Keys का use करके massage को Encrypt तथा Decrypt किया जाता हैं|
Asymmetric Key में जिस डिवाइस की Public Key से Massage को Encrypt किया जाता हैं उसी डिवाइस की Private Key से उस Massage को Decrypt किया जाता हैं
Asymmetric Key का use जिस Network में किया जाता हैं उसमे जितने भी Device आपस में connected रहते हैं उन सभी डिवाइस के पास अपनी दो-दो Keys होती हैं

पहली Public Key तथा दूसरी Private Key.
Public key :-
Public key वह Key होती हैं जो Sender को Send की जाती हैं जो Massage send करता हैं
Sender, Receiver कि Public Key से Massage को Encrypt करके Receiver को send करता हैं तथा Receiver अपनी Private Key का use करके उस massage को decrypt करता हैं इसी Technique को Asymmetric key कहा जाता हैं |
जिसका use नेटवर्क में डाटा को सुरक्षित एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक send करने में किया जाता हैं|
Private Key:-
Private Key Non-sharable होती हैं इसे कभी भी किसी भी Device के साथ share नहीं किया जाता हैं क्योकि इसका use करके ही data को decrypt किया जाता हैं |
How to use Asymmetric Key in Hindi(Asymmetric Key का उपयोग कैसे किया जाता हैं ?)
Asymmetric Technique में सभी Devices के पास अपनी दो दो keys होती हैं अब इनके पास डाटा शेयर करने के लिए 4 condition बनती हैं
1st Condition of use Asymmetric Key
Device A या Sender अपनी Public से Massage को Encrypt करे But उसकी Private Key भी उसी के पास जिससे Receiver को Massage Decrypt करना हैं और Private Key Non Sharable हैं तो इस Case का use हम Asymmetric Key में नहीं कर सकते हैं
2nd Condition of use Asymmetric Key
Device B या receiver की Public Key से Massage को Encrypt करे But उसकी Private key भी उसी के पास हैं तो Device A उस Massage को Decrypt नहीं कर पाएंगे हम इस Case को भी उसे नहीं कर सकते हैं |
3rd Condition of use Asymmetric Key
Device A या B की Private Key से Massage को Encrypt करते हैं तथा इनकी Public Key से Massage को Decrypt करते हैं क्योकि डिवाइस A की Public Key डिवाइस B के पास तथा डिवाइस B की Public Key डिवाइस A के पास हो सकती हैं क्योकि Public Keys Sharable हैं
यह इन्हे आपस में share कर सकते हैं तो Normal सी बात हैं कि Network में जुड़े सभी Device इन Keys को आपस में शेयर कर सकते हैं तो यह Case भी हम use नहीं कर सकते हैं क्योकि यदि Device A अपनी Private Key से Massage को Encrypt करके Send करता हैं तो Network में जुड़ा कोई भी Device उसे Decrypt करके Read कर सकता हैं |
4th Condition of use Asymmetric Key
इस Case में Device B या Receiver अपनी Public Key, Device A या Sender को Send करता हैं जिसका use करके Device A या Sender Massage को Encrypt करता हैं तथा Receiver को send करता हैं
अब यदि इस Massage को कोई Device या Unauthorized Person Network में Access भी करता हैं तो वह उसे Decrypt नहीं कर सकता हैं क्योकि वह Massage केवल उसी Device की Private Key से Decrypt होगा जिस Device की Public Key से उसे Encrypt किया गया हैं जो receiver के पास हैं|
इसी Technique का use Asymmetric Key में किया जाता हैं किसी Massage को सुरक्षित एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक भेजने में|
Asymmetric Key का use कहा किया जाता हैं ?
Asymmetric Key का use WhatsApp, Facebook Messenger, Twitter, Instagram, Net Banking तथा अन्य Messaging apps में किया जाता हैं |