About guruinhindi.in
मेरा नाम S.K. है. मैंने कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा और डिग्री की पढाई की है. मेरा यह सपना है की ज्यादा से ज्यादा कंप्यूटर साइंस और टेक्नोलॉजी से सम्बंधित पाठ्यसामग्री को एक डिजिटल प्लेटफार्म पे एकत्रित करके सभी विधार्थी के लिए निशुल्क रूप से मुहैया करा सकूँ. यहाँ उपलब्ध समस्त पाठ्यसामग्री विभिन्न पुस्तक,लेख आदि के आधार पर और उसी को डिजिटल रूप प्रदान करने के लिए अपलोड किया जा रहा है. सभी पोस्ट मेरे द्वारा स्वरचित नहीं है.
guruinhindi.in को बनाने का मेरा उद्देश्य अपने उन दोस्तों की मदद करना हैं जो ऑनलाइन कुछ सीखना और पड़ना तो चाहते हैं But उन्हें हिंदी में सही जानकारी मिल नहीं पाती हैं क्योकि मैं जब डिप्लोमा में था तब मेरे साथ भी same problem हुआ करती थी
guruinhindi.in का main purpose आप तक हिंदी में आसान भाषा में कंप्यूटर साइंस के नोट्स और टेक्नोलॉजी की जानकारी पहुँचाना हैं