Artificial Intelligence क्या हैं-What is Artificial Intelligence in Hindi

आज इस पोस्ट में देखते हैं कि artificial intelligence क्या हैं types of आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और AI कि Advantages(लाभ) और Disadvantages(हानि) क्या हैं |

वह technique जिसका use करके मशीनो को सोचने लायक बनाने का कार्य किया जाता हैं AI या Artificial Intelligence कहलाती हैं

Artificial Intelligence Algorithm का set होते हैं जो Human Intelligence को try करने की कोशिस करते हैं|

Definition of Machine in Hindi(मशीन क्या हैं)

Machine ऐसे devices होती हैं जो Human का काम आसान करने के लिए बनायीं जाती हैं क्योकि यह मनुष्य से accurate व fast result देती हैं।

But मशीन को operate तो Human ही करेंगा जो Perfect नहीं हैं तो human की इसी समस्या को दूर करने के लिए AI का concept लाया गया।

जिसमे machine में वह capability(क्षमता) develop की जाती हैं जिससे वह Human Brain की तरह work कर सके।

इसमें machine के लिए ऐसी programming करने पर focus किया जाता हैं जिससे वह ह्यूमन ब्रेन की तरह work कर सके।

Arificial intelligence in Hindi
Artificial intelligence

John Mc Carthy को AI का Father कहा जाता हैं।

 John Mc Carthy के अनुसार AI जो हैं वह science और engineering के लिए Intelligence machine बनाने की Process हैं जिसे specially computer Programs का use करके बनाया जाता हैं जो मशीन को Intelligence बनाने में मदद करते हैं।

AI एक way होता हैं Computer, Robot’s, Mobile और अन्य software के लिए Intelligence programs Create करने का।

Goals of AI In Hindi(AI के उद्देश्य)

1. To create export system in Hindi-Export सिस्टम बनाना:-         

Export system ऐसा system होता हैं जिसके पास खुद का एक intelligence Behavior होता हैं।

जिससे वह आस पास हो रही activity को learn करता हैं demonstrate करता हैं Explain करता हैं और अपने user को इसकी advice Provide करता हैं।

Ex.:- मौसम विज्ञान

सबसे पहले इसमें Expert system, satellite से जानकारी Collect करता हैं मतलब यह Learn करता है इसके बाद उसके द्वारा Collect की गयी जानकारी को Demonstrate (Images तथा video के form में store) किया जाता हैं।

3rd stage में यह Collect की गयी images तथा videos को Explain करने से पहले उससे related information को collect करके रखता हैं।

4th stage में यह यूजर को प्राप्त की गयी जानकारी के according advice देता हैं कि मौसम कैसा रहने वाला हैं, बारिश हो सकती हैं या नहीं आदि।

यह system movable नहीं होते हैं।

2. Machine में Human Intelligence को Implement करना:-

इसका main purpose ऐसे system create करना होता हैं जो किसी भी situation को understand कर सके , Learn कर सके तथा human की तरह Behave कर सके।

Expert system और इसमें Main difference यह होता हैं कि export system movable नहीं होते हैं और यह movable होते हैं।

Ex. Robots, Self Driving Car, Drone etc.

Types of AI In Hindi(AI के प्रकार)

सामान्यतः AI को दो भागो में divide किया गया हैं :-

1. Narrow AI

2. Artificial General Intelligence (AGI)

1. Narrow AI in Hindi:-

इसे week AI भी कहते हैं। यह ऐसे AI होते हैं जो AI से related Limited operation ही perform कर पाते हैं।

Narrow AI ऐसे AI होते हैं जो एक समय पर केवल एक ही task Perform कर पाते हैं। यह एक साथ Multi-pal Task Perform नहीं कर पाते हैं।

यह बहुत ही Limited operation perform कर पाते हैं इसलिए इसे week AI कहते हैं।

आज के समय में हम अधिकतर week AI का ही use करते हैं।

Ex.:- 1. Google Search

         2. Google Map

         3. Image recognition सॉफ्टवेयर

         4. Siri , Alexa ,Google Assistant and other Personal Assistant.

         5. Self Driving car etc.

2. Artificial General Intelligence (AGI) In Hindi:-

इसे strong AI भी कहते हैं।  यह उस types के AI होते हैं जिन्हे बहुत सारी Movies में दिखाया जाता हैं।

Artificial General Intelligence (AGI) उस तरह की machine या Robots होते हैं जो human Brain की तरह work करने में capable होते हैं।

इस तरह के AI Multi-pal problem को solve करने की capability रखते हैं तथा यह same time पर Multi-pal Task को Perform कर सकते हैं, इसलिए इन्हे Strong AI भी कहते हैं।

AGI ऐसी machine होती हैं जिनमे Human level के Intelligence को develop किया जाता हैं

इस तरह के AI पर work किया जा रहा हैं यह हमे भविष्य में देखने को मिल सकते हैं।

Advantages of Artificial intelligence (AI) in Hindi-Artificial intelligence (AI) के लाभ:-

1. Reduction of Human Error (ह्यूमन द्वारा की जाने वाली गलतियों को काम करना):-

Human Error एक ऐसा phase हैं जिसमे ह्यूमन ना चाहते हुए भी naturally किसी भो work को करते हुए time to time Mistakes करता ही रहता हैं।

जबकि Computer  ऐसी कोई Mistakes नहीं करता हैं क्योकि इसमें Properly इसके लिए programming की जाती हैं।

AI में इस तरह से Programming की जाती हैं जिससे वह Condition के according Decision ले सकता हैं तथा इसमें जिस तरह की algorithm तथा Programming का use किया जाता हैं उससे इसमें Human की तरह Error या Mistake के chances ना के बराबर होते हैं।

2. Takes Risks instead of Human (ह्यूमन के मुकाबले तत्काल Risk लेते हैं):-

यह AI(Artificial intelligence) का सबसे बड़ा advantage हैं।

इस phase में AI(Artificial intelligence) का use करके ऐसी Machine को develop किया जाता हैं जिनका use hum उन सभी कार्यो में करते हैं जहा पर Human Risk लेने में घबराता हैं या जहा human की जान को खतरा होता हैं।

इस phase में AI का use करके बनाये गए Robots तथा Machine का use Marsh पर भेजने में, Defense में, Bum defuse करने में, Coil-manes में, तथा उन सभी जगहों पर जहा पर human कि जान को खतरा होता हैं।

3. Available 24*7 :-

Human Normally 4-6 hours तक ही कर सकते हैं वह भी Break ले- ले कर।

But AI का use करके बनायीं गए Robots तथा machine बिना Break लिए 24*7 Hours काम कर सकते हैं।

4. Faster Division:-

Human किसी भी decision को लेने से पहले बहुत सारे factors को analyze करता हैं तथा वह उन factors के साथ ही साथ अपने emotional तथा previous knowledge का use करके decision लेता हैं जिससे उसे decision लेने में काफी time लगता हैं।

5. Daily Application:-

इसका इस्तेमाल daily use किये जाने वाली Application में जैसे:-Apple में Siri, Windows में Cortona, google में google ok, android में Google assistant आदि में use किया जाता हैं।

इनका use हम daily life में Location search करने में, Selfy लेने में, Phone call करने में, Mail आदि का reply करने में किया जाता हैं।

Disadvantages Of Artificial Intelligence in Hindi (Artificial Intelligence की हानियाँ):-

1. AI (Artificial Intelligence) एक ऐसी Technique हैं जो हर दिन Update होती रहती हैं।

जिसकी बजह से वजह से इसमें use किये जाने वाले software तथा Hardware को भी Update करते रहना पड़ता हैं जिसमे high Cost की requirement होती हैं।

इसके Creation में तो High Cost लगती ही हैं साथ ही साथ इसके Maintenance तथा Repairing में भी High Cost लगती हैं।

2. Making Human Lazy (ह्यूमन को आलसी बनाने में):-

AI का use करने से Human दिन ब दिन Lazy (आलसी) होते जा रहा हैं क्योकि AI (Artificial Intelligence) द्वारा बनायीं गयी Application Automatic बहुत सारे काम कर देती हैं।

Human AI (Artificial Intelligence) द्वारा develop किये गए invention का addicted होते जा रहे हैं जिससे उनकी आने वाली Generation को Future में बहुत परेशानी हो सकती हैं।

3. Unemployment (बेरोजगारी):-

AI (Artificial Intelligence) का use करके हम किसी भी काम को काम समय व काम लागत कर सकते हैं।

जिसकी वजह से अधिकतर Companies में Human की जगह AI Robots तथा अन्य Manufacturing machine ले रही हैं जिसकी वजह से बेरोजगारी बड़ रही हैं।

4. No Emotion:-

इसमें कोई Doubt नहीं हैं कि Machine किसी भी काम को Human से Batter करती हैं But इसमें बहुत Emotion नहीं होते हैं। 

यह इसका सबसे बड़ा Drawback भी हैं तथा advantage भी हैं।

Human के साथ Emotionally Bond नहीं बना सकते हैं और ना ही एक Team की तरह कार्य कर सकते हैं।

Read Also:-

5. Lacking Out of Box Thinking (सिमित सोच):-

AI (Artificial Intelligence) Machine केवल उतने की task या decision ले सकती हैं जितने के लिए उसमे Programming की जाती हैं। यह उससे ज्यादा Decision नहीं ले पाती हैं।

इसमें कि गयी Programming से ज्यादा work करवाने पर या तो यह Crush कर जाता हैं या उससे related Result ही देता हैं।

यही इसका सबसे बड़ा Drawback हैं।

Leave a Reply