Cryptography क्या हैं:-
Cryptography एक ऐसी Technique हैं जिसका use Plain text को Cipher text में तथा Cipher text को प्लान text में convert करने में किया जाता हैं।
Cipher text एक ऐसा massage या Text होता हैं जिसे कोई देख तो सकता हैं परन्तु उसे समझ नहीं सकता हैं।
इसे हम Normal way में समझे तो हम कह सकते हैं कि Cryptography एक ऐसी Technique हैं जिसका use करके Network में send किये जाने वाले data को encrypt तथा Decrypt किया जाता हैं, जिससे उस नेटवर्क में Send किये जाने वाले data को कोई Hack करके उस डाटा का misuse (गलत उपयोग) ना कर सके|

Cryptography का use क्यों किया जाता हैं:-
Normally जब भी हम कोई भी massage एक Device से दूसरे Device तक भेजते हैं तो वह Network के throw होते हुए जाता हैं।
अब उस Massage को दूसरे device तक पहुंचने से पहले कोई भी Unauthorized user जो Hacking जानता हैं उस Packet या massage को Network से access करके उसे पड़ सकता हैं, क्योकि हमारा massage उसी form में होता हैं जैसा हमने उसे send किया था।
But जब हम Cryptography का use करके किसी Massage को send करते हैं तो वह उसे हमारे Device से Network में पहुंचते ही Plain Text से cipher text में convert कर देती हैं, जिससे Network में कोई unauthorized यूजर उसे access भी कर ले तो वह उसे पड़ नहीं पता हैं।
Cryptography का use करने से हमारा data securely एक device से दूसरे Device तक Transfer किया जाता हैं।
अब हम Cryptography की working को ऊपर दिए गए Diagram के according इसकी working समझने की कोशिस करते हैं
जब भी हम Cryptography का use करके किसी Massage को send करते हैं तो यह उस Massage को Encryption Method का उसे करके उसे Cipher Text में Convert कर देता हैं।
Cipher Text ऐसा Text होता हैं जिन्हे कोई देख तो सकता हैं परन्तु उसे पड़ नहीं सकता हैं यानि उसे समझ नहीं सकते हैं।
For ex.:- Plain Text: – Hi Sandeep
Cipher Text: – $%#ac#&@1
Cryptography हमारे plain text को इस तरह के Cipher Text में बदल देता हैं।
अब यदि कोई unauthorized user हमारे massage को Network में access भी कर ले तो उसे समझ नहीं सकता हैं की उसमे क्या लिखा हैं, क्योकि उसे decrypt करने के लिए एक Key की आवश्कता पड़ती हैं जो Receiver के पास होती हैं।
जिसका use करके वह Decrypt massage को आसानी से cipher text से Plain Text में convert करके पड़ सकते हैं।
इसमें Symmetric Key तथा Asymmetric key का उसे किया जाता हैं जिन्हे हम Next post में detail में पड़ेंगे।
Cryptography का use कहा-कहा किया जाता हैं:-
Facebook Messenger में, WhatsApp में, Net banking में Tweeter में etc