Online Banking Fraud(धोखाधड़ी) से कैसे बचे:-

नीचे कुछ step तथा suggestion दिए गए हैं जिनको follow करके आप आये दिन होने वाले banking fraud या mobile banking से related fraud से बच सकते हैं –

1 Bank App Installation:-

किसी भी बैंक की Application को अपने मोबाइल में Install करने से पहले इन बातो का ध्यान रखें –

जहा तक हो सके कोई भी बैंक की application बैंक की official site से मिलने वाली Link से ही डाउनलोड करे।

उस app की rating तथा feedback check करे।

Publisher check करे।

यह सब इसलिए क्योकि कई बार हम बैंक की application की जगह उसकी clone(Copy) app डाउनलोड कर लेते हैं तथा उसमे अपनी detail दे देते हैं।

2. Web Browser के throw Login या sing-up करते समय :-

कभी भी हमें web ब्राउज़र के throw किसी भी बैंक अकाउंट को login या sing-up करने से पहले हमें यह check कर लेना चाहिए कि वह बैंक की official website हैं भी या नहीं।

और दूसरी बात जब भी हम web Browser के throw किसी भी बैंक की site में login करते हैं या किसी भी site के throw हम Credit card, Debit card या हमारी Bank detail के साथ Payment करते हैं तब एक Pop up window के throw हमें Password तथा अन्य detail save करने के लिए पूछा जाता हैं जिसे हमे हमेशा No करना हैं।

Online fraud in Hindi
Online fraud in Hindi

3. Password:-

किसी भी Banking app का पासवर्ड हमेशा High Level(Strong) का रखना चाहिए।

High Level या Strong से मतलब यह हैं कि हमारे पासवर्ड में कम से कम एक करैक्टर Upper Case(A,B,C), एक करैक्टर Lower Case(a,b,c),एक Numerical(1,2,3) तथा एक स्पेशल करैक्टर(@,#,$) या symbol होना चाहिए।

Ex. AskB*@321

Password की length(लम्बाई) कम से कम 8 करैक्टर की होनी चाहिए।

कभी भी password में अपने नाम, number तथा date of birth का use नहीं करना चाहिए।

4. Open Network का use ना करे

जब भी banking app का use करे तब किसी भी open Wi-Fi का use ना करे।

इससे आपका data track किया जा सकता हैं।

5. Avoid Phishing:-

Phishing कई types की होती हैं जिसमे से निचे कुछ दी गयी हैं :-

1. Massage के throw

2. E-mail के throw

3. Call के Throw

1. Massage के Throw:-

कई बार हमे Phishing massage आते हैं जिसमे एक link दी हुई होती हैं हमे उस link पर कभी भी click नहीं करना चाहिए।

Bank Fraud
Banking Fraud SMS
Banking Fraud SMS

इसी तरह के Massages को Phishing Massage कहते हैं।

2. E-mail Phishing:-

E-mail के द्वारा भी Phishing की जाती हैं हमे किसी भी unknown site पर हमारी e-mail id नहीं देना चाहिए।

यह site या तो खुद या किसी और के द्वारा Phishing E-mail भेजकर आपका account Hack करने की कोसिस करते हैं।

3. Call Phishing:-

हमे कई बार ऐसी कॉल आती हैं जिससे हमे ऐसा लगता हैं कि वह कॉल bank से आयी हैं और उनके पूछने पर हम अपनी bank detail उन्हें दे देते हैं।

एक बात हमेशा याद रखे किसी भी bank वाले आपसे call पर कभी भी आपकी bank detail (Account Number,Credit Card,Debit Card) नहीं मांगते हैं इसलिए कभी भी किसी को भी call पर अपनी bank detail ना दे।

KBC(कौन बनेंगे करोड़पति) call से बचना चाहिए।

कई बार हमे ऐसी call आती हैं जिसमे user को प्रलोभन दिया जाता हैं कि आप 10 लाख,12 लाख इस स्किम के throw जीत चुके हैं और यह राशि पाने के लिए आपको इस नंबर पर आपकी बैंक डिटेल देनी होंगी।

मेरा suggestion यही हैं कि जब भी आपको इस तरह की call आये तो आप उसे यही कहे की  मेरी तरफ से आप ये पैसे खुद ही रख लो, तुम भी क्या याद रखोंगे किस रईस से पाला पड़ा था।

और जो भी यह पोस्ट पड़ रहा हैं उन्हें भी कभी इस तरह की call आयी हो तो comment में हमे बता सकते हैं।

और सबसे खास बात, कभी भी किसी को भी,चाहे कुछ भी कहे OTP ना दें क्योकि इससे आपका account तुरन्त खाली हो सकता हैं।

इसी तरह से किये जाने वाले फ्रॉड को ही Call Phishing कहते हैं।

6. E-mail password:-

आपको अपने mobile में use किये जाने वाली E-mail(G-mail) id का password हमेसा याद रखना चाहिए, क्योकि mobile गुम हो जाने की condition में यह आपका mobile lock करने तथा उसमे रखे data को Erase(नष्ट) करने में मदद करता हैं जिससे कोई उसका गलत use ना कर सके।

7. Use play store:-

किसी भी app को Play Store से ही डाउनलोड करना चाहिए,किसी भी साइट से app डाउनलोड करके use नहीं करना चाहिए।

हमेशा setting से unknown app installation को off रखना चाहिए।

8. Social Media आने वाले Unknown link पर click ना करे

What’s-app पर आने वाले unknown link तथा ऑफर(Jio, Mi Celebration) से related link को open नहीं करना चाहिए और ना ही उसमे अपनी कोई detail देनी चाहिए।

इन सब बातो को follow करके आप banking से related होने वाले fraud से बच सकते हैं।

Leave a Reply