One Side in Love(एक तरफा प्यार):-

सबसे पहले तो आपको यह जानना जरुरी हैं कि प्यार या One side Love यह same to same Corona virus की तरह ही होता हैं क्योकि एक बार इंसान को यह बीमारी होने के बाद इसका कोई इलाज नहीं हैं सावधानी ही सुरक्षा हैं।

One side Love means Expectation(उम्मीदों) का भंडार, जिसका Reality से कोई मतलब नहीं होता हैं|

One Side Love In Hindi
One Side Love In Hindi

Be aware and Be safe (सावधान रहे , सुरक्षित रहे)

अब आप लोग यह सोच रहे होंगे की यह topic तो carrier guidance से रेलेटेड नहीं हैं फिर आप क्यों इसे यहाँ पर discus कर रहे हैं

तो मैं आपको बताना चाहता हु कि 90% student अपनी Life में One side love, first side in love, Relationship तथा Breakup आदि  के चक्कर में पड़कर अपना currier बर्बाद कर चुके हैं या करते हैं तो मुझे यह लगा कि carrier guidance के इस tutorial में सबसे पहला topic यही होना चाहिए

जिससे students अपनी Life का बहुत बड़ा time या कहे कि Golden time बर्बाद कर देते हैं और बाद में पूरी लाइफ पछताते रहते हैं।

तो चलिए Point पर आते हैं और देखते हैं कि इस समस्या से कैसे बच सकते हैं क्योकि आज के समय में जो environment students को मिल रहा हैं उसकी वजह से students न चाहते हुए भी इन सब चीजों में फस ही जाते हैं तो चलिए देखते हैं की इन सब चीजों से हम कैसे बच सकते हैं

One side In Love को तीन stage में divide किया गया हैं यह same corona virus की ही stage के सामान हैं :-

1st Stage of one side love :-

यह वह stage होती हैं जब किसी भी subject(person) के लिए हमारे मन में feeling आती हैं।

वह subject आपका Best friends हो सकता हैं, आपका class met हो सकता हैं , या social media के throw connected कोई अन्य person भी हो सकता हैं।

यह सबसे अच्छी stage होती हैं इन सब चीजों से बाहर निकलने की, तो इसके लिए हम क्या करे।

इसका सबसे आसान तरीका हैं आप उससे जाकर बोल दे कि आप उसे Like करते हैं

यदि वह accept करती हैं तो ठीक नहीं तो कोई Problem नहीं, क्योकि इस stage में आपको उससे कोई expectation(उम्मीद) नहीं होती हैं जिसकी वजह से आपको उतना hurt(दुःख या बुरा) नहीं लगता हैं और आप अपनी लाइफ में आगे बढ़ जाते हैं।

और वैसे भी लाइफ में Rejection बहुत जरुरी होता हैं।

इसके बाद आपके पास एक reason होता हैं जिससे आप खुद को टाइम देकर, आप खुद को Better और काबिल बनने के साथ ही साथ अपने goal पर भी ज्यादा focus कर सकते हैं।

और है यह गलत फहमी कभी न पाले की उसके चक्कर लगाने से वह कभी न कभी हाँ बोल देंगी, क्योकि उसे हाँ बोलना होता तो वह पहले ही बोल देती।

आप वहां से यह सोच कर निकल लो की आप उससे अच्छा deserve करते हो।

और second think यदि आप किसी को पसंद करते हो तो उसे जितनी जल्दी हो आप उससे बोल दो , क्योकि बोल कर Reject होना better हैं Regret(काश मैंने उससे बोल दिया होता) होने से।

क्योकि मैंने ऐसे कई Friends को देखा हैं जो किसी को Like तो करते हैं But कभी बोलने की हिम्मात नहीं करते हैं और अपने crush को लेकर मन ही मन में पूरी दुनिया बसा लेते हैं, जिसका realty(वास्तविकता) से कोई लेना देना नहीं होता हैं।

यह लोग मजनू बन कर उनके पीछे घूमते रहते हैं और मन ही मन ख़याली फुलाव पकाकर अपना टाइम बर्बाद करते रहते हैं और बाद में रोते रहते हैं।

इसलिए मैं इस तरह से फसे हुए मेरे दोस्तों से यही कहूंगा , यदि आप किसी को like करते हो तो जाकर बोलो या फिर उसे भूल जाओ यही आप के लिए Better हैं।

क्योकि realty में आप जिसको सोच कर अपना टाइम बर्बाद कर रहे हो ,वह आज  से 2-3  साल बाद कही और, किसी और के साथ अपनी लाइफ set करके खुश रहेंगा और तुम अपनी पूरी life में भटकते रहोंगे।

अब आप यह सोच रहे होंगे की आपने यह तो बता दिया कि किसी ने हमे reject कर दिया तो हमे क्या करना हैं But ये नहीं बताया की Result Positive आता है तो क्या करे, तो चलिए देखते हैं कि आपका result positive आता हैं तो क्या करे :-

सबसे पहले आपको यह समझना होगा की कोई भी, बिना मतलब के, किसी के साथ कोई मतलब नहीं रखता हैं।

यदि कोई आपके साथ relationship में आता हैं तो जितनी आवश्कता आपको उसकी हैं उतनी ही उसको आपकी हैं।

और हा भाई प्यार में जो energy होती हैं उसका सही way में इस्तेमाल करे।

अगर आप चाहते हो कि आपके relation से, आपको कभी hurt न हो तो, अपने आप को कभी भी अपने partner पर dependent ना रखे।

हमे हमेशा relationship में exception ही hurt(दुःखी) करती हैं।

अपने आप को better करने के लिए हमेशा काम करते रहे तथा हमेशा अपना goal बनाकर उसे पाने के लिए काम करते रहे।

और हा अपने पार्टनर को Value दे but इतनी नहीं की आपकी ही Value ख़त्म हो जाये।

यदि आप के relationship का आपके carrier पर कोई फर्क नहीं पड़ता हैं तो यकीन मानिये आगे चलकर यदि आपके relationship में कोई प्रॉब्लम भी आती हैं तो आपको उतना heart नहीं होगा और आप Life में आगे बढ़ जाओंगे।

और जब भी आपको लगे कि कोई बात आपकी self respect तक आ गयी हैं तो जितनी जल्दी हो वहां से निकल जाये, क्योकि उसके बाद जितना टाइम आप वह रुकोगे, गलतिया आपकी न होते हुए भी गलतिया आप की ही निकलेंगी और आपका ही self confidence और self respect कम होती जाएँगी।

और आप न चाहते हुए भी ये सोचते रहोंगे की आपकी क्या गलती थी और आप depression में जाओंगे ही जाओगे।

2nd Stage of one side Love:-

यह वह stage होती हैं जहा पर आपको यह लगने लगता हैं कि मैं तो इससे प्यार करता ही हूँ But यह भी मुझसे प्यार करती हैं।

कई बार ऐसा हो जाता हैं जिससे आपको यह लगने लगता हैं कि आप दोनों ही एक दूसरे से प्यार करते हैं, या वह लड़का या लड़की आपको कुछ ऐसे indicate(signal) देती हैं जिससे आपको यह लगने लगता हैं कि वह आपसे प्यार करती हैं और आप अपनी Expectation(उम्मीद)उसके लिए बड़ा लेते हैं और जब आप उसको Propose करते हैं तो वह आपको मना कर देती हैं।

Actual में कई Cases में लड़का या लड़की यह check करते हैं कि आप उनके According चलोगे या नहीं, यदि उन्हें लगता हैं की आप उसके According नहीं चलोगे तो वह आपको मना कर देते हैं

यह second stage of One side love होता हैं। 

यहाँ आप खुद अपने आप को फसा कर रखते हो क्योकि हो सकता हैं वह लड़की या लड़का आपका अच्छा friends रहा हो या रही हो और जब आपने उसे Propose किया तो उसने आपको यह कहते हुए मना कर दिया कि हम अच्छे Friends हैं और कुछ नहीं।

अब उस लड़के या लड़की को यह पता हैं कि आप उसे like करते हो।

अब वह आपका use करेंगी ही करेंगी चाहे वह Normally हो या emotionally .

इस situation में आपके लिए Better यही हैं की आप वह से जितनी जल्दी हो सके निकल लो

आप उससे बोलो मैं इस Feeling के साथ Relationship में रह सकता हूँ Friendship में नहीं, अगर वो मना करे तो जितनी जल्दी हो सके वहा से निकल लो।

क्योकि यदि तुम यह सोच कर वहा पर फसे रहोंगे कि, आज नहीं तो कल हो सकता है वह तुम्हे हा बोलेंगी, तो यह तुम्हारी सबसे बड़ी गलत फहमी हैं।

यदि उसे तुम्हे हा बोलना होता, तो वह पहले ही बोल देती थी अब वह सिर्फ आपका use करेंगी।

3rd stage of One side Love:-

यह One side Love की सबसे खतरनाक stage होती हैं जैसे कोरोना कि 3rd stage होती हैं।

अब हम देखते हैं कि इसमें क्या होता हैं।

माना तुमने किसी लड़की को Propose किया but उसने तुम्हे यह बोल कर मना कर दिया कि तुम मेरे सबसे अच्छे Friends हो और तुम वह रुक गए और तुमने भी बोल दिया ठीक हैं हम अच्छे friends हैं।

मेरे भाई अब तुम यहाँ पर बुरी तरह से फस चुके हो।

अब तुम पर रोज ही Emotionally तथा Mentally अत्याचार होना start होता हैं।

और तुम फसे हो इस उम्मीद में की कभी न कभी उसे मेरे प्यार का एहसास(कद्र) होंगा और वो हा बोलेंगी।

क्योकि ऐसा भी हो सकता हैं कि कभी उसने तुमसे इस तरह से बात की हो या कुछ चीजे तुम्हारे बिच ऐसी हुयी हो जिससे तुम्हे ऐसा लगा हो कि वह भी तुमसे प्यार करती हैं।

परन्तु अब वह तुम्हे Ignore कर रही हो।

इसमें वह सब आशिक़ भी आते हैं जो कभी Relationship में रहे हो but अब उनकी partner ने उनसे कहा हो की अब हम Relationship Continue नहीं कर सकते हैं।

अब हम सिर्फ अच्छे दोस्त बन कर रह सकते हैं और तुम Ok बोल कर वह फस गए हो,अब start होता हैं Main Game.

अब तुम इस आस में बैठे हो की कभी तो वह मुझे हा कहेंगी और तुम लगे हो।

अब तुम रोज उसके Reply का घंटो wait कर रहे हो, बार-बार उसका Last seen check कर रहे हो।

बार-बार उसकी DP और उसका Status check कर रहे हो, उससे बात करने के बहाने ढूंढ रहे हो।

वह तुम्हे इस तरह से फसा के रखेंगी, जिसमे ना तो वह तुम्हे हाँ बोलेंगी और न ही तुम्हे किसी और के साथ जाने देंगी।

अब इस condition में उसे पता हैं कि तुम कही जाने वाले नहीं हो और उसे जैसे ही कोई मिलता हैं जैसा वह चाहती थी वह पहली फुरसत में उसके साथ निकल लेंगी और तुम्हे Block कर देंगी और Reason ऐसा देंगी जिसमे तुम्हे ना चाहते हुए भी यही लगेंगा सारी गलती तुम्हारी ही थी।

अब यहाँ पर तुम्हारी Expectation उस इंसान के लिए इतनी बढ़ गयी हैं जिससे तुम्हे यह लगने लगा हैं यह इंसान मेरा हैं मेरे आलावा उस पर किसी का कोई हक नहीं हैं।

अब तुम Frosted, irritate, Emotionally Weak, Physically weak, mentally weak आदि सब Problem से घिर चुके हो।

अब तुम्हे यह लगने लगता हैं कि तुम्हारी life में अब कुछ नहीं बचा हैं और तुम्हारे Mind में Life को ख़त्म करने के भी विचार आएंगे।

अब इस Condition में आपको अपनी life का सबसे पहले एक Goal decide करना हैं यदि नहीं हैं तो, उसके बाद आपको अपनी Life में सबसे ज्यादा Priority अपने आप को देना हैं।

अपनी self Respect को सबसे उपर रखो।

इस stage में फसे हुए लोगो को इससे बहार निकलने में 6 month से 6 year तक लगते हैं। अब यह आपके ऊपर Depend करता हैं कि आप कितनी जल्दी इससे बहार निकलना चाहते हैं।

और हा यह जो आपके साथ हुआ हैं उसमे बहुत ही High लेवल की energy होती हैं जरुरत होती हैं उसका सही way में use करने का, क्योकि प्यार में जितनी energy होती हैं उतनी ही energy Breakup तथा Rejection में भी होती हैं।

अब यह आपके ऊपर होता हैं की आप उसे किस way में लगते हो, अपने goal को पाकर अपनी Life बनाने में या अपनी life बर्बाद करने में।

यदि आप इससे Realty(वास्तविक्ता) में निकलना चाहते हो तो सबसे पहले आप, आपके पास उसकी, जितनी भी ऐसी चीजे हैं जिससे आपको उसकी याद आती हैं, उन्हें ख़त्म करे।

1. उसकी chat delete करे, उसका last seen देखना बंद करे, तथा उसे block करे तथा उससे connection पूरी तरह से destroy करे।

Second think इन सब से निकलने के बाद आप Life में जीना सीख जाओंगे और इस Energy का यदि सही way में use कर लिया तो आप, जो भी Life में चाहते हो यह पा सकते हो।

2. अपने आप को Busy रखो।

3. Exersise और Meditation करो।

4. कुछ Creative करे जो तुम्हे पसंद हो।

5. Goal Deeside करे तथा उसे target करते रहे।

6. नयी जगहों पर दोस्तों के साथ घूमने जाये।

7. अपने ऊपर काम करते रहे, Self implement करते रहे, रोज कुछ नया सीखते रहे तथा अपनी Knowledge बढ़ाते रहे।

आप कुछ ही दिनों में उस इंसान को भूल जाओंगे और यदि आप ऊपर दी गयी बातो को अपनी life में अपनाते हो तो आप उससे कई गुना अच्छा partner Deserve करते हो।

और हा मेरी एक बात हमेशा याद रखना, आपकी life का First Goal आपका Career होना चाहिए क्योकि कोई भी successful इंसान कभी भी signal नहीं रहता हैं।

आपकी समस्या यह हैं की आपने उस व्यक्ति को अपनी Life में इतनी ज्यादा priority दे दी हैं की आपको यह लगने लगा हैं की, जो कुछ भी हैं आपकी Life में यही हैं, उसने जो भी कहा वही सच हैं, और उससे अच्छा इंसान पूरी दुनिया में कोई हैं ही नहीं।

But Reality में देखा जाये तो उस इंसान में ऐसा कुछ हैं ही नहीं, तुमने ही सोच -सोच कर उसे सिर पर चढ़ा रखा हैं।

मेरी मानो तो imagination(सपनो) में जीना छोड़ो और Reality (वास्तविकता) में जीना सीखो।

आपकी सभी problem अपने आप ही ख़त्म हो जाएँगी।

Leave a Reply