OSI Model in Hindi-OSI क्या होता हैं:-
किसी भी data को एक machine से दूसरी machine तक आसानी से तथा securely भेजने के लिए एक model बनाया गया जिसमे कुछ facility या rules दिए गए हैं जिनका use Machine से data send करने से पहले तथा data receive करने से पहले किया जाता हैं इस model को OSI Model कहा जाता हैं तथा इसमें use किये जाने वाले Rules या Function को उस Model कि Layer कहा जाता हैं।
जिसका use करके या जिन्हे Follow करके data को send किया जाता हैं।
OSI Model का पूरा नाम Open System Interconnect हैं। और इसका use data को Securely एक machine से दूसरी तक transmit करने में किया जाता हैं।
इस Model में सात Layer हैं जिनको Follow करके data को send किया जाता हैं।
diagram
जितना भी data एक machine से दूसरी Machine तक send किया जाता हैं वह सब data इन्ही Layer से होते हुए जाता हैं।