What is schema in Hindi
Schema, Database में Store Data का Logical Representation होता हैं |
यहाँ Schema का मतलब डेटाबेस के Structure या जिस Format में डाटा को Represent किया जाता हैं उस Format से हैं |

इसे एक Example से समझे तो हम कह सकते हैं कि जब भी User Database से Data को Access करता हैं तो User को वह Data Table के Form में दिखाई देता हैं जबकि Database में Data, File के Form में Store रहता हैं |
वह File के Form में store Data जो User को Table के Form में Show होता हैं उसे ही Data का Logically Representation कहते हैं |
File के Form में Store डाटा, जो User को Logically, Table के Form में Show होता हैं उसे ही उस Data का Schema कहते हैं |
Exa.:-
यदि हम Relational Database Management System(RDBMS) कि बात करे तो उसमे Data का Logically Representation Table या Relation के form में होता हैं |

Course एक Table Name हैं तथा Course id, Course Name, Course Duration, Course fees यह सब Table में उपस्थित Data हैं, जो डेटाबेस में Store Data का Logical Representation हैं |
वैसे ही यदि हम E-R Model की बात करे तो इसमें Data का logically Representation Entity और उनके बिच के Relationship के माध्यम से किया जाता हैं |
जबकि Real Time में देखा जाये तो Database में Data files के Form में Store रहता हैं, but user जब उसे Access करता हैं तो वह उसे Table के Form में Access करता हैं |
इसे हम Simple Way में देखे तो Database में Data File के Form में Store रहता हैं पर जब यूजर डेटाबेस से डाटा को access करता हैं तो उसे वह डाटा table के form में दिखाई देता हैं
Physically form में store Data के Logically Representation को ही Database Structure या Schema कहा जाता हैं |
DBMS में Data के Logically Representation के लिए Three Schema Architecture का Use किया जाता हैं |