What is SEO in Hindi-SEO क्या हैं:-
SEO का पूरा नाम search engine optimization हैं आसान शब्दों में कहे तो SEO वह technique हैं जिसके throw (द्वारा) हम अपने search engine के organic result में अपनी website या web page को किन्ही specific keyword पर rank करवाना चाहते हैं
SEO एक ऐसा topic जिसे जितना भी सीखा जाये उतना काम हैं क्योकि search engine optimization (SEO) खुद इतना बड़ा topic हैं कि इसे जितना सीखो उतना कम हैं या हम कह सकते हैं की SEO एक ऐसा topic हैं जिसे सीखना कभी ख़त्म नहीं हो सकता हैं क्योकि इसमें बहुत सरे sub-topic हैं और इससे related जो भी Algorithm work करती हैं वह समय के साथ change होती रहती हैं
लेकिन हम इस post में या tutorial में SEO से related उन topics को cover जो बार -बार change नहीं होते हैं या हम कह सकते हैं की यह वे topic हैं जो लम्बे समय से बिना change हुए चले आ रहे हैं और जो हमारी website या पोस्ट को rank करवाने के लिए common या important हैं
ये सभी टॉपिक हम आगे आने वाले पोस्ट में cover करने वाले हैं
१
२
३
हम कोशिस करेंगे की जितनी भी SEO से related recent trick,tips और information हैं वह इस tutorial के माध्यम से आप को दे सके
अभी हम देखते हैं SEO क्या हैं और ये हमारी website के लिए क्यों जरुरी हैं
Definition of SEO
Search engine में किसी keyword को search करने पर हमें जो result मिलते हैं वो result algorithm based होते हैं तो हम कह सकते हैं की algorithm search result में अपनी ranking को improve करने के लिए हम जो process या practice हम करते हैं यही process या practice search engine optimization (SEO) कहलाती हैं
वैसे तो जब 1991 में first website बनी थी तब ही seo आ गया था पर यह real में 1996 में अस्तित्व में आया या हम कह सकते हैं कि असली seo 1996 से start हुआ जब google अस्तित्व में आया था
इस समय पर seo इतना complicated (जटिल) नहीं था यह उस समय पर बहुत ही आसान था
Google का नाम पहले BackRub था जो Larry Page और Serge Brin ने अपने education के समय पर बनाया था बाद में जब उसे रजिस्टर किया गया तब उसे google नाम दिया गया
उस time पर Yahoo सबसे ज्यादा use किया जाने वाला व सबसे popular search engine था पर गूगल ने अपने अल्गोरिथम के दम पर आज 95% तक cover कर लिया हैं
Types of SEO in Hindi
1 on-page SEO
2 Off-page SEO
3 Technical SEO