What is HTML in Hindi

HTML का पूरा नाम Hyper Text Markup Language हैं HTML Programming Language नहीं हैं यह एक Markup Language हैं।

Markup एक Process हैं Normal Text को extra Feature Provide करने की।

Markup Language, Markup Text का सेट होती हैं।

HTML Document को Web Page कहते हैं।

HTML Document को .HTML या .HTM extension के साथ save किया जाता हैं।

Tim Berners-Lee ने 1991 में HTML को बनाया था।

हम Ms Word में जैसे किसी भी text file को या document को डिज़ाइन करने के लिए MS Word में दिए गए विभिन्न Tools का use करते हैं उसी तरह किसी भी Website के लिए किसी Web पेज को बनाने के लिए HTML में दिए गए Tag का use किया जाता हैं।

तो हम कह सकते हैं की किसी भी Website के लिए Text File या Document को डिजाइन करने के लिए बनायीं गयी लैंग्वेज ही HTML हैं।

Advantages of HTML in Hindi-HTML के लाभ:-

1.  HTML सीखने और use करने में आसान हैं:-

 HTML सीखने में बहुत ही आसान हैं और इसके Tag user friendly होते हैं जिससे इसे समझना और भी आसान हो जाता हैं।

2.  HTML is  Free:-

 HTML एक फ्री Language हैं Free means इसे use करने के लिए हमें किसी को कोई charge नहीं देना पड़ता हैं।

3.  HTML Support All Browser:-

 HTML सभी ब्राउज़र सभी support करता हैं इसमें developer को browser के according coding करने की आवश्कता नहीं पड़ती हैं।

4.  HTMLको Edit करना आसान होता हैं :-

 HTML को edit करना बहुत ही आसान होता हैं इसे edit करने के लिए किसी भी specific Interface या platform कि आवश्कता नहीं पड़ती हैं।

 इसे simply Notepad में या text editor में लिख व edit कर सकते हैं।

5.  HTML Easy to Mix Other Programming Languages :-

 HTML एक ऐसी language हैं जो सभी Programming Languages के साथ आसानी से बिना किसी Problem के use क़ि जाती हैं।

Ex. -JavaScript, Php, node.js, CSS etc.

6. HTML is Lightweight:-

HTML बहुत ही Lightweight लैंग्वेज हैं Lightweight Means यह बहुत ही काम space लेती हैं तथा इसकी loading speed बहुत ज्यादा fast होती हैं।

7. HTML is User-Friendly:-

HTML एक यूजर friendly Language हैं User Friendly means, User को इसकी coding समझने में कोई परेशानी नहीं होती हैं।

इसे समझने के लिए User को किसी भी specific Programming language के knowledge की आवश्कता नहीं होती हैं।

Leave a Reply